Ranchi : जेपीएससी (JPSC) मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर राज्यभर के अभ्यर्थी आज जेपीएससी कार्यालय के बाहर जुटे हैं और जमकर हंगामा कर रहे हैं. लालपुर रोड स्थित जेपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में काफी रोष देखने को मिल रहा है. अभ्यर्थियों लगातार नारेबाजी कर रहे हैं कि जेपीएससी रिजल्ट जारी करो. इसके अलावा 11वीं व 13वीं जेपीएससी मेंस परीक्षा का रिजल्ट, 14वीं जेपीएससी का नोटिफिकेशन, एफएसओ और सीडीपीओ रिजल्ट कब जारी किया जायेगा. अभ्यर्थियों का कहना है कि 342 पदों के लिए 2024 में 11वीं और 13वीं जेपीएससी परीक्षा आयोजित की गयी थी. अब तो जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति भी हो गयी है. इसके बावजूद रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि फूड सेफ्टी ऑफिसर, सीडीपीओ, असिस्टेंट प्रोफेसर और सिविल जज जैसे अन्य पदों के रिजल्ट भी रुके हुए हैं, जिससे लाखों युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है. छात्रों का कहना है कि बीते नौ महीनों से उन्हें केवल आश्वासन ही मिल रहा है, लेकिन अब तक रिजल्ट का कोई पता नहीं है. उनका आरोप है कि आयोग बार-बार टालमटोल कर उनकी उम्मीदों के साथ खिलवाड़ कर रहा है. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने आयोग के अधिकारियों से मिलने की जिद की, लेकिन उन्हें बताया गया कि जेपीएससी के चेयरमैन अभी कार्यालय में नहीं हैं. इस जवाब से अभ्यर्थियों में और अधिक आक्रोश बढ़ गया. इसके बाद अभ्यर्थियों ने आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाये और चेतावनी दी कि यदि जल्द ही रिजल्ट जारी नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
https://youtu.be/fcga3SUq4tY 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-15-7.jpg"
alt="" width="600" height="400" />

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-16-7.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
Leave a Comment