Search

झारखंड लोक सेवा आयोग का पिंड दान कर अभ्यर्थियों ने किया सांकेतिक विरोध

Ranchi:  जेपीएससी छात्र सत्यनारायण शुक्ला ने आज झारखंड लोक सेवा आयोग के मुख्य गेट के सामने पिंड दान किया और ब्राह्मण भोज कार्यक्रम आयोजित कर विरोध जताया. इस दौरान छात्रों ने कहा कि जेपीएससी अध्यक्ष पद पिछले सात महीनों से रिक्त है, जिसके कारण जेपीएससी परीक्षा के 11वीं और 13वीं मुख्य परीक्षा के परिणाम, फुट शेफटी ऑफिसर परीक्षा का परिणाम, सीडीपीओ मेंस परीक्षा का परिणाम, असिस्टेंट कंजरवेटर ऑफ़िसर और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर परीक्षा का परिणाम अब तक प्रकाशित नहीं हो पाया है.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-2-23.jpg">

class="size-full wp-image-1013101 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-2-23.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसके कारण हजारों छात्रों का भविष्य अंधकार में है और उनका समय नष्ट हो रहा है. माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं और कोचिंग फीस का बोझ बढ़ता जा रहा है. राज्य सरकार आदिवासी-मूलवासी का बेटा होने की बात कर रही है, लेकिन झारखंड के निवासियों को नौकरी नहीं मिल रही है.जेपीएससी छात्र शशांक राज ने कहा कि राज्य की सबसे बड़ी संस्था जेपीएससी है. लेकिन यहां अध्यक्ष पद पिछले सात महीनों से खाली पड़ा है. पढ़ाई-लिखाई के बाद नौकरी के जरिए भविष्य बनाने की उम्मीद थी. लेकिन लंबे समय से छात्रों का समय और पैसा बर्बाद हो रहा है. छात्र रोजगार की मांग कर रहे हैं और इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp