Search

11वीं JPSC रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

Ranchi :  11वीं जेपीएससी परीक्षा का परिणाम अब तक जारी न होने से नाराज अभ्यर्थियों ने बुधवार को आयोग के मुख्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों  ने "रिजल्ट जारी करो" के नारे लगाये और  जल्द से जल्द परिणाम जारी करने की मांग की. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-11-5.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि परीक्षा संपन्न हुए 9 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक परिणाम घोषित नहीं किया गया है. इससे न केवल उनकी नौकरी की उम्मीदें अधर में हैं, बल्कि मानसिक तनाव भी बढ़ता जा रहा है. प्रदर्शन में शामिल एक अभ्यर्थी ने कहा कि हमने कड़ी मेहनत की है और महीनों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. आयोग को हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का हक नहीं है. कहा कि परिणाम में देरी क्यों हो रही है, आयोग यह स्पष्ट करे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-13-5.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द परिणाम घोषित नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र होगा. इस दौरान जेपीएससी मुख्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp