Ranchi : 11वीं जेपीएससी सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 22 जून को प्रस्तावित है. इस बीच जेपीएससी ने कहा है कि प्रारंभिक परीक्षा में पास जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है , उनको ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए और 3 दिनों की मोहलत दी जाती है.
आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है
जेपीएससी ने कहा कि अब अभ्यर्थी 14 जून तक जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. आयोग ने कहा कि अभ्यर्थियों की ओर से तकनीकी खामियों की वजह से लगातार की जा रही मांग को लेकर यह फैसला किया गया है. मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन भरे जायेंगे. यह आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है.
[wpse_comments_template]