परीक्षा में भाजपा ने किया भ्रष्टाचार, कोरोना काल में किये गये हेमंत सोरेन के काम का देश ने माना लोहा : जेएमएम
प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर न्याय की मांग की
दूसरी ओर कैंडल मार्च का आयोजन करने वालों का एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर न्याय की मांग की. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एक कार्यक्रम मे धनबाद आये हुए थे. इस बाबत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों को आश्वस्त किया कि हत्यारे बख्शे नहीं जाएंगे, पूजा भारती को न्याय जरूर मिलेगा. मालूम हो कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की छात्रा गोड्डा निवासी पूजा भारती का शव पिछले दिनों पतरातू डैम में पाया गया था. शव के हाथ बंधे हुए थे. जिससे उसकी हत्या किये जाने का शक गहराया हुआ है. आखिर किन परिस्थितियों में पूजा भारती का शव पतरातू डैम में पाया गया. इसकी जांच की मांग राज्य के कई सामाजिक संगठन कर रहे हैं. इसे भी पढे : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-mp-zafar-islam-said-this-is-the-worlds-largest-and-cheapest-vaccination-campaign-under-the-leadership-of-pm/18165/">भाजपासांसद जफर इस्लाम ने कहा, पीएम के नेतृत्व में यह विश्व का सबसे बड़ा और सस्ता टीकाकरण अभियान है