Search

पुलवामा के शहीद जवानों की याद में निकाला कैंडल मार्च

Dhanbad :  वर्ष 2019 में 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवान आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. शहर में आज सुबह से ही कई संगठनों की ओर से वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित किया जा रहा है. शहर में शाम को भी कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आज धनबाद युवा छात्र संघ के बैनर तले काफी संख्या में छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला और शहीद सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी. छात्र संघ के जिला अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कायरों की तरह पीछे से वार करना कोई बहादुरी नहीं होती. उन्होंने कहा कि जब जब देश को जरूरत पड़ेगी सारे युवा एक साथ खड़े मिलेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे देश के युवा कभी भी जरूरत पड़ने पर बॉर्डर पर जाने को तैयार हैं. इसे भी पढ़ें : किसान">https://lagatar.in/farmer-movement-reached-america-pm-and-embassies-appeal-to-send-roses/27254/">किसान

आंदोलन पहुंचा अमेरिका, पीएम और दूतावासों को गुलाब भेजने की अपील

पुलवामा की घटना को कभी नहीं भूल सकते : गुप्ता

धनबाद युवा छात्र संघ के जिला अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने कहां की पुलवामा की घटना पूरा देश कभी नहीं भूलेगा. जब जब वर्षगांठ आती है तो सर्जिकल स्ट्राइक की याद भी आती है. देश को एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को उसकी औकात बतानी चाहिए.

क्या हुआ था दो साल पहले पुलवामा में

आतंकियों ने दो साल पहले देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमला किया था. इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे. दरअसल राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी. इस टक्कर के बाद एक जोरदार धमाका हुआ और बस से जा रहे सीआरपीएफ के जवानों के क्षत-विक्षत शरीर जमीन पर बिखर गए थे. इस हमले को अंजाम देने वाले आदिल, कारी यासिर, सज्जाद भट्ट, उमर फारूक, मुदसिर अहमद खान आदि सभी मारे जा चुके हैं. इसे भी पढ़ें : देवघर:">https://lagatar.in/devghar-mithilanchals-rally-in-baba-baidhanath-dham-devotees-gathered-for-jalabhishek/27218/">देवघर:

बाबा बैधनाथ धाम में मिथिलांचल के लोगों का रेला, जलाभिषेक के लिए उमड़े भक्त

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp