Search

JPSC अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी के विरोध में कैंडल मार्च

Ranchi : मोरहाबादी स्थित बाबू वाटिका के समक्ष आंदोलनरत जेपीएससी अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें बड़ी संख्या में जेपीएससी अभ्यर्थी शामिल हुए. बता दें कि अभ्यर्थियों का आरोप है कि शुक्रवार रात आंदोलनरत अभ्यर्थियों को पुलिस बलपूर्वक उठाकर ओरमांझी थाना ले गयी. शनिवार को उन्हें छोड़ दिया गया. इसे भी पढ़ें- जेपीएससी">https://lagatar.in/after-meeting-jpsc-candidates-deepak-prakash-said-demand-for-a-cbi-inquiry-into-the-disturbances/">जेपीएससी

अभ्यर्थियों से मिलने के बाद बोले दीपक प्रकाश, गड़बड़ी की हो सीबीआई जांच

कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में शामिल हुए जेपीएससी अभ्यर्थी

जेपीएससी अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी के विरोध में बड़ी संख्या में युवा स्टेट लाइब्रेरी पहुंचे. वहां से वे हाथों में कैंडल लेकर लेकर अलबर्ट एक्का चौक तक निकले. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही अभ्यर्थियों ने जेपीएससी परीक्षा रद्द करने और अमिताभ चौधरी को बर्खास्त करने की मांग की. अभ्यर्थियों ने कहा कि जेपीएससी को युवाओं के भविष्य से खेलना बंद करना होगा. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और धारदार बनाएंगे. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-18-december-nia-engaged-in-cracking-down-on-crime-successful-trial-of-agni-prime-blast-in-pakistan-42-9-percent-children-in-jharkhand-are-malnourished-including-many-ne/">शाम

की न्यूज डायरी।।18 दिसंबर।।अपराध पर नकेल कसने में जुटी एनआईए।।अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण।।पाक में धमाका।। झारखंड में 42.9 प्रतिशत बच्चे कुपोषित ।।समेत कई खबरें और वीडियो.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp