Search

JPSC चेयरमैन की नियुक्ति की मांग को लेकर सहायक अभियंता अभ्यर्थियों का कैंडल मार्च

Ranchi: जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग को लेकर सहायक अभियंता के अभ्यर्थियों ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च राजभवन से निकला जो जेपीएससी कार्यालय तक पहुंचा. इस दौरान अभ्यर्थियों ने जेपीएससी अध्यक्ष पद की नियुक्ति की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि सरकार अपने विधायकों के साथ सर्किट हाउस पहुंचे हुए हैं और हमारा भविष्य अधर में लटका हुआ है. इसे भी पढ़ें–न">https://lagatar.in/neither-the-opposition-demanded-nor-the-governor-gave-instructions-so-why-spend-lakhs-on-this-session-raghuvar/">न

विपक्ष ने मांग की, ना राज्यपाल ने निर्देश दिया, तो विस सत्र पर लाखों का खर्च क्यों: रघुवर

सरकार का ध्यान कराया आकृष्ट

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आश्वासन दिया था कि जल्दी जेपीएससी अध्यक्ष पद की नियुक्ति होगी. उसके बाद सहायक अभियंता की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी. लेकिन महीने बीत चुके हैं ना तो अबतक अध्यक्ष पद की नियुक्ति हुई है और ना ही हमारी बहाली की ओर किसी प्रकार का कोई कदम उठाया गया है. अभ्यर्थियों ने बताया कि सहायक अभियंता की वैकेंसी 2015 की है, जिसका 2022 तक प्रोसेस पूरा नहीं हुआ है. अब तक 700 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जा चुका है. लेकिन अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने के कारण 650 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू बाकी है. इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-people-took-out-public-anger-rally-in-bagbera-in-protest-against-ankitas-murder/">जमशेदपुर

: अंकिता हत्याकांड के विरोध में बागबेड़ा में लोगों ने निकाली जनाक्रोश रैली

नियुक्ति नहीं हुई तो आंदोलन रहेगा जारी

अभ्यार्थियों ने सरकार से मांग की है कि जेपीएससी अध्यक्ष की जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए. अभ्यर्थियों ने बताया कि 1 माह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सहायक अभियंता के अभ्यर्थी से मिले थे. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति होगी. लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं हो पायी, जिस कारण सहायक अभियंता के अभ्यर्थी दर-दर भटक रहे हैं. सरकार अगर इस ओर ध्यान नहीं तो जेपीएमसी अभ्यर्थी आगे अपना आंदोलन जारी रखेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp