Chandwa : चंदवा पुलिस ने 48 घंटे में अंदर ही गणेश गंझू हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने ही पति गणेश गंझू की हत्या कर दी. दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सना टांगी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि बीते 1 जुलाई को पुलिया के पास से एक शव बरामद किया गया था. बरामद शव की पहचान ढोंटी निवासी गणेश गंझू, पिता स्व. हीरामन गंझू के रूप में हुई थी. मृतक के भाई के फर्द बयान पर चंदवा थाना में मामला दर्ज किया गया. इसे भी पढ़ें :
सांसद">https://lagatar.in/ban-on-pest-action-against-mp-nishikant-dubey-continues/">सांसद
निशिकांत दुबे के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक जारी मृतक गणेश गंझू का भी दूसरी औरत से था संबंध
एसपी के निर्देश पर हत्याकांड की जांच के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पता चला कि मृतक गणेश गंझू का किसी दूसरे औरत से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वहीं मृतक की पत्नी सविता देवी का प्रेम प्रसंग गांव के ही रिश्ते में चचेरे देवर आनंद गंझू के साथ चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. दोनों ने बताया कि गणेश गंझू का चंदवा के ही सासंग पंचायत की एक अन्य महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. गणेश गंझू रांची में में काम करता था, जहां वह महिला भी साथ रहती थी. दोनों के प्रेम प्रसंग की वजह से गणेश गूंझू की अपनी पत्नी के साथ हमेशा लड़ाई होती थी. इससे परेशान होकर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर टांगी से गणेश गंझू की हत्या कर दी और उसके शव को घर से थोड़ी दूर सड़क किनारे पुलिया के समीप फेंक दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी गढ़ी. इसे भी पढ़ें :
धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-people-jam-jharia-sindri-main-road-for-water/">धनबाद:
पानी के लिए लोगों ने झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग को किया जाम दोनों अभियुक्तों को भेजा गया जेल
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों सविता देवी और आनंद गंझू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बबलू कुमार, पुअनि नारायण यादव, पुअनि दिव्य प्रकाश, पुअनि कुंदन कुमार, पुअनि धर्मेन्द्र कुमार महतो, सअनि अरविंद कुमार सिंह, सअनि रामप्रसाद राम समेत सैट 202 के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. बता दें कि गणेश गंझू सरजू गंझू की भी 2 साल पहले हत्या कर दी गई थी. उसकी भी दो पत्नियां थीं. एक ही घर से दो दो भाइयों की हत्या से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment