Search

चंदवा : पुण्यतिथि पर याद आईं दादी प्रकाश मणि, अर्पित की गई श्रद्धांजलि

Chandwa : प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय की चंदवा शाखा की ओर से पंच मुखी मंदिर, सरोज नगर में दादी प्रकाश मणि की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये. 16 वीं पुण्यतिथि के मौके पर दादी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर स्मृति दिवस मनाया गया. संस्था की संचालिका बीके अमरमान बहन ने कहा कि वह आदर्शवादी महिला थीं. अपने जीवनकाल में ही अनुशासन और अपनी कार्य क्षमता से एक सौ चालीस देशों में संस्था व सेवा केंद्र खुलवाए. दादी लगातार चौदह वर्षों तक इस संस्था में रहकर समर्पित भाव से लोगों की सेवा कर अपना जीवन सार्थक किया. मौके पर प्रेम भगत, राजेश पाठक, प्रमिला माता, महेंद्र मार्ट समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :रोमांचक">https://lagatar.in/ar-royal-nagari-and-raja-sports-bariatu-won-the-exciting-matches/">रोमांचक

मुकाबलों में एआर रॉयल नगड़ी एवं राजा स्पोर्ट्स बरियातू की टीम जीती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp