Chandwa : लातेहार जिला के चंदवा में बंद पड़े पावर प्लांट से लगातार लोहा चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. चोर बिना किसी डर के बड़े ही आराम से चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं. रात के अंधेरे में चोर गैस कटर की सहायता से स्क्रैप की कटिंग करते हैं. कई बार चोर आपस में भी भीड़ जाते हैं और जमकर मारपीट करते हैं. वहीं आस-पास के लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी देते हुए बताया कि 14 मई (रविवार) को प्लांट के बाहर सुरक्षा में तैनात जवान की चोरों ने पिटाई की थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि लोहे की चोरी ज्यादातर रात में होती है. उनका कहना है कि इस काम में कई बड़े अधिकारी भी संलिप्त हैं, जिसकी वजह से यह काम यहां फल-फूल रहा है.
इसे भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड पर ठोका एक लाख का जुर्माना
[wpse_comments_template]