Search

चंदवा : आजसू की बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा

बैठक में पूर्व में किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी Chandwa :  पथ निर्माण विभाग विश्रामागार में आज गुरुवार को आजसू की प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न हुई. प्रखंड अध्यक्ष विवेक कुमार दुबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी द्वारा पूर्व में किये गये कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. साथ ही आगे के कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गयी. संगठन विस्तार को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. (पढ़ें, पांकी">https://lagatar.in/farewell-cum-welcome-ceremony-at-panki-block-office/">पांकी

प्रखंड कार्यालय में विदाई सह स्वागत समारोह)

कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होती है 

बैठक में बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष अमित पांडेय, लालमोहन सिंह उपस्थित हुए. अमित पांडेय ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की रीढ़ की हड्डी होती है. पार्टी में कार्यकर्ता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम करने की जरुरत होती है. तब जाकर पार्टी मजबूत होती है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, रुपेश उरांव, नितेश कुमार पांडेय, प्रिंस दुबे, राकेश प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित हुए. इसे भी पढ़ें : शिबू">https://lagatar.in/shibu-soren-lokpal-case-detailed-hearing-in-delhi-high-court-on-august-25/">शिबू

सोरेन लोकपाल मामला: दिल्ली हाइकोर्ट में 25 अगस्त को विस्तृत सुनवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp