Search

चंदवा : अभियान चलाकर रेलवे टिकट दलाल को दबोचा गया समेत 2 खबरें

रेलवे टिकट की दलाली करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया Chandwa : वरीय अधिकारियों के आदेश पर रेलवे टिकट की दलाली करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. निरीक्षक, प्रभारी टोरी दीपक कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. टीम ने चंदवा के एक डिजिटल दुकान में छापेमारी कर एक टिकट दलाल को पकड़ा. मामले में दुकान संचालक रौशन कुमार, उम्र 30 वर्ष, पिता बलराम प्रसाद साहू को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त को न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे, डालटनगंज के समक्ष पेश किया जायेगा. जब्त रेलवे टिकट का मूल्य 67,500 रूपये है. छापेमारी दल में उप निरीक्षक मणिकांत कुमार, सहायक उपनिरीक्षक राम कृष्ण राम और आरक्षी अरुण कुमार सिंह शामिल थे. इसे भी पढ़ें :टाटानगर">https://lagatar.in/rail-gm-arrived-to-inspect-tatanagar-station-took-stock-of-passenger-facilities/">टाटानगर

स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे रेल जीएम, यात्री सुविधाओं का लिया जायजा
दूसरी खबर

पहली पुण्यतिथि पर याद किये गये सचिन, अर्पित की गई श्रद्धांजलि

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/yyyy-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> युवा समाजसेवी और बेहतरीन खिलाड़ी थे सचिन पैथ Chandwa : कामता निवासी नरेश पैथ के बेटे स्वर्गीय सचिन पैथ को पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उनके निवास स्थान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जहां लोगों ने पुष्प अर्पित किया. साथ मौन धारण कर उन्हें श्रंद्धाजलि दी. सचिन समाजसेवी और एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में जाने जाते थे. सचिन को अचानक कैंसर की बीमारी हुई और वो दुनिया छोड़कर चले गए. श्रद्धांजलि सभा में नरेश पैथ, नवल पैथ, पंकज पाठी, कमला देवी, रंजना पैथ, पूनम देवी, तानसी पैथ, आराध्या पैथ, अथर्व पैथ, चिराग, श्रुति समेत कई शामिल थे. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-somewhere-tribute-was-paid-to-freedom-fighters-somewhere-tribute-was-paid-to-brave-martyrs/">हजारीबाग

: कहीं स्वतंत्रता सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि, कहीं वीर शहीदों को किया गया नमन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp