स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे रेल जीएम, यात्री सुविधाओं का लिया जायजा दूसरी खबर
पहली पुण्यतिथि पर याद किये गये सचिन, अर्पित की गई श्रद्धांजलि
alt="" width="600" height="400" /> युवा समाजसेवी और बेहतरीन खिलाड़ी थे सचिन पैथ Chandwa : कामता निवासी नरेश पैथ के बेटे स्वर्गीय सचिन पैथ को पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उनके निवास स्थान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जहां लोगों ने पुष्प अर्पित किया. साथ मौन धारण कर उन्हें श्रंद्धाजलि दी. सचिन समाजसेवी और एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में जाने जाते थे. सचिन को अचानक कैंसर की बीमारी हुई और वो दुनिया छोड़कर चले गए. श्रद्धांजलि सभा में नरेश पैथ, नवल पैथ, पंकज पाठी, कमला देवी, रंजना पैथ, पूनम देवी, तानसी पैथ, आराध्या पैथ, अथर्व पैथ, चिराग, श्रुति समेत कई शामिल थे. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-somewhere-tribute-was-paid-to-freedom-fighters-somewhere-tribute-was-paid-to-brave-martyrs/">हजारीबाग
: कहीं स्वतंत्रता सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि, कहीं वीर शहीदों को किया गया नमन [wpse_comments_template]
Leave a Comment