Search

चंदवा : डुमारो गांव में हाथियों का आतंक, घरों को तोड़ा, अनाज भी चट कर गये

Chandwa :  डुमारो गांव में मंंगलवार देर रात को जंगली हाथियों का झुंड आ धमका और रात-भर आतंक मचाया. हाथियों ने गांव के एक व्यक्ति लेटे उरांव के घर को भी तोड़ डाला. इतना ही नहीं हाथियों ने घर में रखे दो क्विंटल चावल, 3 क्विंटल धान और 50 कि.ग्रा. गेहूं सफा चट कर गये. हाथियों ने घर में रखे सामानों और कपड़ों को भी बर्बाद कर दिया. रातभर आतंक मचाने के बाद सुबह करीब चार बजे हाथियों का झुंड गांव से भाग गये. इसके बाद स्थानीय ग्रामीण पीड़ित के घर पहुंचकर उसका हालचाल जाना. स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वन विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की. बता दें कि हाथियों के आतंक से हमेशा ग्रामीणों में भय का माहौल रहता है. यहां ग्रामीण सहम कर रात गुजारने को विवश हैं. इसे भी पढ़ें : राजनीतिक">https://lagatar.in/government-notice-ranchi-cwc-chairman-on-taking-membership-political-party-asked-give-15-days/">राजनीतिक

दल की सदस्यता ग्रहण करने पर रांची CWC चेयरमैन को सरकार का नोटिस, 15 दिन जवाब देने को कहा
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp