Candwa : चंदवा प्रखंड के दामोदर में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन ही नहीं है, सामुदायिक भवन में किसी तरह केंद्र को चलाया जा रहा है. यहां पानी और शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं भंडारगढा में किराए के निजी मकान में आंगनबाड़ी केंद्र चलाया जा रहा हैं. केंद्र के भवन की ढलाई हुई है, मगर राशि नहीं मिलने के कारण केंद्र का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है. बच्चों और सहायिका को पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं होने की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र कुजरी का चापानल करीब तीन चार वर्ष से खराब पड़ा हुआ है, वहीं आंगनबाड़ी केंद्र चटुआग में शौचालय नहीं है. स्थिति यह है कि कुजरी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. केंद्र में मध्याह्न भोजन करने के बाद बच्चों को पानी पीने, बरतन धोने के लिए बाहर गांव में भटकना पड़ता है. आंगनबाड़ी केंद्र चटुआग में शौचालय नहीं होने व अन्य केंद्रों में चापानल खराब रहने के कारण बच्चे खुले में शौच के लिए गांव से दूर जाने को विवश हैं. वहीं चटुआग, कुजरी, भुसाढ़ आंगनबाड़ी केंद्र के भवन की स्थिति ठीक नहीं है. छत से पानी टपकता है, दीवार में दरारें आ गई है. भवन के खास्ताहाल होने की वजह से अनहोनी का डर हमेशा बना रहता है. पानी के लिए बच्चे तो परेशान हैं ही साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र चला रही सहायिकाओं को भी मध्याह्न भोजन बनाने में परेशानी होती है. बता दें कि कुजरी, भुसाढ़, पतराटोली, चटुआग, कामता, दामोदर, हिसरी, भंडारगढ़ा में आंगनबाड़ी केंद्र का अयुब खान ने दौरा कर जाना हाल. अयुब खान ने प्रेस बयान जारी कर इन समस्याओं को उजागर किया है. इसे भी पढ़ें : तमिलनाडु">https://lagatar.in/high-level-drama-in-tamil-nadu-argument-with-cm-stalin-governor-walks-out-of-assembly/">तमिलनाडु
में हाई लेवल ड्रामा : सीएम स्टालिन से तकरार, राज्यपाल ने विधानसभा से किया वॉकआउट [wpse_comments_template]
चंदवा : आंगनबाड़ी केंद्र का हाल बेहाल, कहीं भवन जर्जर तो कहीं पानी और शौचालय ही नहीं

Leave a Comment