Search

चंदवा : स्कूल खोलने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने दूसरे दिन भी दिया धरना

Chandwa : कामता पंचायत के राजकीय प्राथमिक मध्य विद्यालय भुसाढ को खोलने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने स्कूल में दूसरे दिन भी धरना दिया. पंचायत समिति सदस्य अयूब खान ने भी छात्र छात्राओं के समर्थन में धरने पर बैठे. धरना का नेतृत्व छात्र आकाश उरांव और छात्रा संध्या कुमारी ने किया. विद्यार्थीं स्कूल चालू कराने के लिए मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं. धरने पर बैठे छात्रों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी फरियाद सुनी जाय. भुसाढ़ स्कूल को जल्द खोलिए ताकि हम गांव की बेटियां गांव में ही पढ़ सकें. भुसाढ़ के बच्चों को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बृंदा जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे भी पढ़ें:चैंबर">https://lagatar.in/chamber-protests-government-to-withdraw-market-fee-ultimatum-of-seven-days/">चैंबर

का विरोधः मंडी शुल्क वापस ले सरकार, सात दिनों का अल्टीमेटम

इन्होंने दिया धरना

धरना में पूनम कुमारी, राजकुमार उरांव, नीतू कुमारी, सोनू उरांव, मोनू उरांव, पवन लोहरा, उपेन्द्र लोहरा, विभाकर उरांव, लक्की लोहरा, नितेश उरांव, अक्षय लोहरा, सूरज लोहरा, अभिमन्यु उरांव, पवन लोहरा, अकाश उरांव, रितेश लोहरा, संध्या कुमारी, नेहा कुमारी, सोनाली कुमारी, विक्रांत कुमार, ग्राम प्रधान सुरेश उरांव, ग्रामीण बनारसी साव, बैजनाथ ठाकुर, सकिंदर ठाकुर, तेजकुमार पन्ना, अनोद उरांव, गीता देवी, बीरवा देवी, सीतामनी देवी, सलमी देवी, सीता देवी, रुबी देवी, सुनीता देवी शामिल रहे. इसे भी पढ़ें:लातेहार">https://lagatar.in/latehar-vaish-mahasammelan-will-be-held-on-february-12-including-3-news-of-the-district/">लातेहार

: 12 फरवरी को होगा वैश्य महासम्मेलन समेत जिले की 3 खबरें
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp