https://www.instagram.com/p/DKC4TpbsXuB/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> कान्स फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी में आलिया भट्ट ने एक बेहद खास और यूनिक साड़ी पहनकर सबका दिल जीत लिया.यह साड़ी ब्रांड गूची द्वारा डिजाइन की गई थी और इस पर बारीक स्वारोवस्की क्रिस्टल का शानदार काम किया गया था. साड़ी का पैटर्न जालीदार डिज़ाइन में था, जिसके नीचे न्यूड शेड फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया, जो पूरे आउटफिट को एक क्लासी और एलिगेंट टच दे रहा था. खास बात यह रही कि इसमें पारंपरिक प्लीट्स नहीं थीं, बल्कि इसे टाइट फिटिंग स्कर्ट की तरह स्टाइल किया गया था ब्लाउज की डीप वी नेकलाइन और साड़ी के साथ एक तरफ से कैरी किया गया बैज्वैल्ड पल्लू, जिसे दुपट्टे की तरह स्टाइल किया गया था, ने इस लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया. इंडियन-स्टाइल लुक में नजर आईं आलिया : आलिया भट्ट ने इस खास मौके पर गुच्ची के एक साड़ी से इंस्पायर हुए लुक को चुना.यह लुक न्यूड शेड में था, जिसमें एक डीप नेक ब्लाउज, स्ट्रेट स्कर्ट और एक दुपट्टा स्टाइल ड्रेप शामिल था, जिसे फैशन स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने स्टाइल किया था
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
Cannes 2025: क्रिस्टल साड़ी में आलिया का रॉयल लुक, वीडियो वायरल

Lagatar desk : एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने बेहतरीन फैशन सेंस और अट्रैक्टिव लुक से सबको दीवाना बना दिया. उनका रेड कार्पेट लुक इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. पहले दिन आलिया ने सॉफ्ट बेज कलर के प्रिंसेस लुक वाले गाउन में ग्रेस और एलिगेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश किया, जिसने सभी को प्रभावित किया वहीं, 24 मई को क्लोजिंग सेरेमनी के मौके पर उन्होंने बेहद यूनिक स्टाइल में डिजाइन की गई साड़ी पहनकर सभी का दिल जीत लिया.
Leave a Comment