https://www.instagram.com/p/DJ-CzeuoOCq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> रिया का इंस्टाग्राम पोस्ट : इस खास मौके पर जान्हवी ने एक अभिलेखीय (आर्काइव) यवेस सेंट लॉरेंट (YSL) Rive Gauche लुक पहना, जिसमें 1987 की एक मूर्तिकला-प्रेरित सॉसर टोपी और 1989 की एक मखमली जैकेट शामिल थी. इस पूरे आउटफिट को भारतीय डिजाइनर अनामिका खन्ना और ज्वेलरी ब्रांड चोपार्ड के साथ स्टाइल किया गया.रिया कपूर ने पोस्ट में लिखा- कान में कल रात @janhvikapoor पर @amfar गाला, अभिलेखीय वाईएसएल में, @anamikakhanna.in और @chopard। YSL Rive Gauche, 1987 से एक मूर्तिकला सॉसर टोपी और 1989 से एक मखमल जैकेट की विशेषता वाले एक पहनावे में यवेस सेंट लॉरेंट के मेरे पसंदीदा वर्षों को श्रद्धांजलि अर्पित करना ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक : कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने ग्लैमरस और ग्रेसफुल अंदाज़ से एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया फेस्टिवल के पहले दिन ऐश्वर्या ने पारंपरिक साड़ी में शिरकत की. वहीं, दूसरे दिन ऐश्वर्या का अंदाज़ पूरी तरह से मॉडर्न और स्टाइलिश रहा. उन्होंने ब्लैक कलर का शानदार गाउन पहना और रेड कार्पेट पर एक ‘मॉडर्न बहू’ की तरह नज़र आईं.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
"> वहीं खास बात यह रही कि इस मौके पर ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी मौजूद रहीं. मां-बेटी की यह खूबसूरत जोड़ी रेड कार्पेट पर सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही.ऐश्वर्या का यह लेटेस्ट लुक न केवल स्टाइलिश था, बल्कि उसमें उनकी एलिगेंस और चार्म साफ झलक रहा थाHer staircase photos are always the best and when you add in her signature flying kiss it’s chef’s kiss #AishwaryaRaiBachchan">https://twitter.com/hashtag/AishwaryaRaiBachchan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AishwaryaRaiBachchan
">https://twitter.com/hashtag/AishwaryaAtCannes?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AishwaryaAtCannes
#AishwaryaAtCannes
(I think) 4/n of HQs pic.twitter.com/UVmFx2lBMq">https://t.co/UVmFx2lBMq">pic.twitter.com/UVmFx2lBMq
— Bewitching Bachchans (@TasnimaKTastic) May">https://twitter.com/TasnimaKTastic/status/1925643100820475943?ref_src=twsrc%5Etfw">May
22, 2025
https://www.instagram.com/reel/DJ9jEGXML2X/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"">
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
Leave a Comment