https://www.instagram.com/p/DJ4ymr1sUKb/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> तो वही अपने लुक को और भी एलिगेंट बनाने के लिए जान्हवी ने पर्ल ज्वेलरी कैरी की, जो उनके आउटफिट के साथ खूबसूरती से मेल खा रही थी. खास बात यह रही कि जान्हवी ने अपने कॉर्सेट लुक को देसी टच देने के लिए बाल बांधे और सिर पर घूंघट भी लिया, जिसने उनके पूरे लुक को अनोखा बना दिया.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
alt="" width="600" height="400" /> जान्हवी कपूर के इस अंदाज़ ने फैंस को उनकी दिवंगत मां और लेजेंड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी की याद दिला दी. सोशल मीडिया पर कई लोग कह रहे हैं कि जान्हवी हूबहू श्रीदेवी जैसी लग रही हैं और अगर आज श्रीदेवी होतीं, तो अपनी बेटी को इस अंदाज़ में देखकर बेहद गर्व महसूस करतीं. रेड कारपेट पर जान्हवी कपूर का आत्मविश्वास और अंदाज़ देखने लायक था. उन्होंने कैमरों के सामने खुलकर पोज दिए और अपने डेब्यू को खास बना दिया. कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में जान्हवी का यह लुक न केवल फैशन जगत में चर्चा का विषय बन गया है, बल्कि भारतीय संस्कृति की खूबसूरती को भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर गर्व से पेश किया है.