Lagatar desk : सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नैन्सी त्यागी ने एक बार फिर अपने स्टाइल और टैलेंट से 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में सभी का ध्यान खींचा है. पिछले साल की तरह इस साल भी नैन्सी ने रेड कार्पेट पर अपना खुद का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना.उनकी क्रिएटिव स्टाइलिंग, फैशन सेंस और शानदार लुक को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब सराहना हो रही है. इस साल कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में दूसरी बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए फैशन क्रिएटर नैंसी त्यागी ने रेड कार्पेट पर एक बेहद ग्लैमरस और यूनिक लुक में सबका ध्यान खींचा . नैंसी ने इस मौके पर अपने हाथ से बनी हुई छोटी ड्रेस पहनी, जिसमें महीन मोतियों की कढ़ाई और चमचमाते क्रिस्टल्स लगे थे.सिल्वर और बेज रंग की इस ड्रेस में नाजुक मोतियों की लड़ियां उसे और भी खास बना रही थीं. उनका ये लुक काफी बोल्ड और आत्मविश्वास से भरा हुआ था.
https://www.instagram.com/p/DJyWeyZqXbH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14"> View this post on Instagram
https://www.instagram.com/p/DJyWeyZqXbH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
target="_blank" rel="noopener">A post shared by Nancy Tyagi (@nancytyagi___)
"> रेड कार्पेट पर नैंसी इस ड्रेस में सचमुच चमकती हुई नजर आईं, और उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह फैशन की दुनिया में खुद की अलग पहचान बना चुकी हैं
https://www.instagram.com/p/DJvqQsEK5yT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14"> View this post on Instagram
https://www.instagram.com/p/DJvqQsEK5yT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
target="_blank" rel="noopener">A post shared by Nancy Tyagi (@nancytyagi___)
">
शानदार अभूषण और बैग : नैंसी ने बेहतरीन आभूषणों का चयन किया. नैन्सी ने खुद को एक बोल्ड गोल्डन ईयर कफ, कुछ रिंग, चमकदार हील्स और मोतियों से जड़ा बैग हाथ में लिया. ये उनके लुक पर जच रहा था. उन्होंने शानदार मेकअप किया. नैन्सी ने अपने बालों को एक स्लीक बन में स्टाइल किया, जिससे उनके चेहरे पर कुछ बाल उभरे.