Chandwa : बुधवार को निष्ठा फाउंडेशन के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दिल पर राज करने वालों ने रक्तदान कर अपने दरियादिली का परिचय दिया. रक्तदाताओं ने जरुरतमंदों के लिए रक्तदान किया. इस दौरान 16 यूनिट से अधिक का रक्त संग्रह किया गया. रक्तदान करने वालों में मुकेश कुमार सिंह, रंजीत उरांव, चन्द्रभूषण केसरी, निष्ठा फाउंडेशन के सचिव सह रक्तदान शिविर संयोजक अमित विश्वकर्मा, जय शंकर कुमार, अशोक कुमार उर्फ बाबू ,मनोज कुमार मेहता, राजकुमार साहू, दीपक कुमार, दिनेश कुमार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए. शिविर का उद्घाटन पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन में नवनीत कुमार, रहा रवि कुमार मिश्रा, सौरभ मिश्रा, विनय कुमार सिंह, सुरेंद्र बड़ाईक का सराहनीय योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें–कॉन्सेंट्रिक्स रांची ने किया पौधरोपण, पतरातू घाटी में चलाया सफाई अभियान
[wpse_comments_template]