: झरिया में झाड़ियों में मिला युवक का शव, गले में चाकू मारने का निशान
स्वच्छता से समझौता नहीं- जितेंद्र प्रसाद
जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि साफ-सफाई को दिनचर्या में शामिल कर किसी भी कीमत पर स्वच्छता से समझौता नहीं करने की जरूरत है. विद्यालय के बच्चों से कहा कि बचपन से ही स्वच्छता को अपनाकर भविष्य को सुखमय बनाया जा सकता है. साफ-सफाई को आदत में शुमार करते हुए कूड़े को हमेशा कूड़ेदान में ही डालना चाहिए. गंदगी से आसपास के क्षेत्रों में कई तरह के कीटाणु, बैक्टीरिया वायरस तथा फंगस आदि पैदा होते हैं जो खतरनाक और जानलेवा बीमारियों को जन्म देते हैं. कई बार तो इससे मौत भी हो जाती है. शिक्षक धर्मप्रकाश अग्रवाल, रूक्मिणी कुमारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक से खुद को बचाने के साथ समाज में इसके लिए जागरूकता फैलाने की बात कही. कहा कि यदि यहां उपस्थित एक बच्चा अपने घर व गांव की स्वच्छता के लिए पहल करता हैं लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करते हैं तो जितने लोग यहां मौजूद हैं उतने गांवों में स्वच्छता का संदेश फैल सकता है. मौके पर विद्यालय की शिक्षिका राधिका कुमारी, चंद्रमण राम, रामप्रवेश राम, केदार महतो, विजय कुमार, विजय कुमार पासवान, विभा कुमारी, बिनोद राय, फूलवंती कच्छप, आश्रिता मिंज, सुनीता देवी, नमोत्री कुजूर, सुनीता कुमारी, बिनोद राम, शबनम कमाल समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें–आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-objection-on-some-points-the-rest-is-welcome-pension-scheme-vimal-singh/">आदित्यपुर: कुछ बिंदुओं पर आपत्ति, बाकी स्वागत योग्य है पेंशन स्कीम : विमल सिंह [wpse_comments_template]

Leave a Comment