Search

चंदवा : पेट्रोल टैंकर लूट मामले का खुलासा, चार धराये, चालक ने ही रची थी साजिश

Chandwa( Latehar) : चंदवा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. चंदवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के हूटाप से 24 दिसंबर 2021 की सुबह अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लूटे गए टैंकर को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले अपराधकर्मी जैनुल अंसारी, वसीर उद्दीन अंसारी, भोलू साहू और रोहित मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत लातेहार डीएसपी संतोष मिश्रा ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि पेट्रोल टैंकर चोरी मामले का सूत्रधार वाहन का चालक ही है. चालक जैनुल अंसारी के इशारे पर टैंकर की चोरी हुई. इसे भी पढ़ें-गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-sub-divisional-officer-made-students-aware-about-vaccination/">गढ़वा

: अनुमंडल पदाधिकारी ने टीकाकरण के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया

शिफ्ट डिजायर कार भी बरामद

पुलिस को जैनुल पर शक हुआ तथा पुलिस ने एक टीम बनाकर लिखित आवेदन के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने के क्रम में उपयोग में लाये गये एक शिफ्ट डिजायर कार को भी बरामद किया है. पुलिस पेट्रोल जब्त नहीं कर पायी. बताया गया कि चोरों ने पेट्रोल को मधुपुर में ही बेच दिया था जिससे उन्हें 218000 प्राप्त हुए थे. पुलिस ने नगद पैसे को जब्त कर लिया है .इस अभियान में चंदवा थानेदार आशुतोष कुमार पुआनी, विकाश कुमार शर्मा ,नारायण यादव ,राजेश कुमार भगत ,सुनील टूटी दिव्य प्रकाश शामिल रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp