Search

चंदवा : नववर्ष पर गुलजार रहे पिकनिक स्पॉट, मस्ती करते नजर आए लोग

Chandwa : प्रखंड क्षेत्र के सभी पिकनिक स्पॉट नववर्ष के अवसर पर पर्यटकों से गुलजार रहे. लोग खूब मस्ती करते नजर आए. पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ देखी गई. नये साल के मौके पर दोस्तों व परिजनों के साथ जमकर मस्ती की. सुबह में लोगों ने पिकनिक को लेकर बाजारों में जमकर खरीदारी भी की. वैसे देर रात से ही नववर्ष की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था. लोग अपने दोस्तों व सगे संबंधियों को फोन और वाट्सएप पर मैसेज भेज नये साल की बधाई देते नजर आये. इसे भी पढ़ें– नागपुरी">https://lagatar.in/nagpuri-actress-isha-alia-murder-case-west-bengal-police-reaches-ranchi-for-investigation/">नागपुरी

अभिनेत्री ईशा आलिया हत्याकांड: जांच के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस पहुंची रांची

प्रकृति की गोद में लोगों ने मनाया पिकनिक

प्रखंड के चंदवा के कांति झरना, ढोंटी झुंझुनिया वाटर फॉल, हिंडाल्को पार्क समेत 27 नम्बर रेल ब्रिज पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रकृति की गोद में बसे कांति झरना की सुंदरता का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. ऊंचाई से गिरते झर झर पानी की मधुरता लोगों को लुभा रहा था. वहीं पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था. पुलिस शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील करती रही. इसे भी पढ़ें– चंद्रबाबू">https://lagatar.in/big-accident-again-at-chandrababu-naidus-road-show-3-dead-many-injured/">चंद्रबाबू

नायडू के रोड शो में फ‍िर हुआ बड़ा हादसा, 3 मरे, कई घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp