Search

चंदवा : स्वच्छ भारत अभियान के तहत विद्यालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण

Chandwa  : स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत माल्हन पंचायत मुखिया जतरू कुमार मुंडा के नेतृत्व में देवनदिया विद्यालय व गनियारी विद्यालय में जल स्रोतों के निकट क्षेत्रों में जमे हुए गंदगी की साफ-सफाई अभियान चलाया गया. मुखिया के द्वारा गनियारी विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया. इस मौके पर माल्हन मुखिया श्री मुंडा ने कहा कि अपने जल स्रोतों को साफ सुथरा रखने से हम गंदगी जनित कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं, तथा स्वच्छ ग्राम बनाने के लिए हम सभी को बढ़कर इस स्वच्छता अभियान में भाग लेना होगा जिससे हमारा पंचायत स्वच्छता के साथ-साथ स्वस्थ और बिमारी से सुरक्षित पंचायत बन सके. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/chandwa-tree-2-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> गनियारी व देवनदिया विद्यालय के सभी बच्चों के बीच फल का भी वितरण किया गया. मौके पर जल सहिया ललिता देवी,ग्राम प्रधान लालमोहन मुंडा गनियारी वार्ड सदस्य पति नरेश लोहरा एवं शिक्षक सुरेश महतो, शिवनाथ भगत, विद्यानंद कुमार, अनिल गुप्ता,  काजेश कुमार समेत सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें–आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-journalists-exposing-the-shortcomings-of-the-municipal-corporation-are-not-being-invited-to-the-programs/">आदित्यपुर

: नगर निगम की खामियों को उजागर कर रहे पत्रकार इसलिए नहीं बुलाया जा रहा कार्यक्रमों में [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp