Search

चंदवा : ट्राई साइकिल की आस में सरजू साव, उपायुक्त से लगायी गुहार

Chandwa : चंदवा के निर्मल ग्राम अलौदिया पंचायत के शुक्रबाजार निवासी सरजू साव 3 वर्षों से दोनों पैर से लाचार है. परिजनों ने बताया कि तीन वर्ष पहले इन्हें पैरालाइसिस का अटैक हुआ था जिसके कारण इसके शरीर का एक तरफ का अंग काम करना बंद कर दिया है तब से वह बेड और घर के दरवाजा के बाहर भी नही जा पाता है. इसकी पत्नी ही इसे घर में सरजू को पेसाब और शौच कराती है. घर का यही एकलौता कमाने वाला व्यक्ति था. इसके हालत इस तरह होने के बाद पत्नी ही इधर-उधर मजदूरी का काम कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही है. यह सिर्फ बैठा रहता है, न खड़ा हो पाता है, न चल सकता है, दो व्यक्ति पकड़कर इसे बेड में सुलाते हैं और बेड से नीचे उतारते हैं. दिव्यांग सरजू साव को ट्राई साइकिल की अति आवश्यकता है. ट्राई साइकिल होने से वह घर के बाहर घुम फिर सकेगा,  इन्हें काफी सुविधा भी होगी. परिजनों ने उपायुक्त से ट्राई साइकिल के लिए गुहार लगाई है. सूचना पर सामाजिक कार्यकर्ता अयूब खान ने दिव्यांग के घर जा मिल कर उसका हाल जाना. सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने सरजू साव को तत्काल ट्राई साइकिल दिलवाने की मांग डीसी भोर सिंह यादव से किया है. इसे भी पढ़ें–बकोरिया">https://lagatar.in/bakoria-case-cbi-team-reached-palamu-to-investigate-will-file-chargesheet-soon/">बकोरिया

कांड : जांच करने सीबीआई की टीम पहुंची पलामू, जल्द दायर करेगी चार्जशीट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp