Search

चंदवा : सड़क पर डस्ट छिड़क कर निर्माण में खामियों को छिपाने की कोशिश

Chandwa : चंदवा प्रखंड अंतर्गत बोदा पंचायत में बनी ग्रामीण सड़क चीरो- गरदाग में भारी अनियमितता की खबर "शुभम संदेश" अखबार में प्रमुखता से छपी थी. आरोप है कि सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है. सड़क निर्माण से संबंधित सड़क पर कहीं भी बोर्ड भी नहीं लगवाया गया, जिससे यहां के लोगों को योजना की जानकारी मिल सके. योजना की प्राक्कलित राशि क्या है और किस विभाग के द्वारा बनवाई जा रही है. इसे भी पढ़ें :जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-raj-bhavan-did-not-allow-mla-irfan-to-attend-the-swearing-in/">जामताड़ा

: राजभवन ने विधायक इरफान को शपथ ग्रहण में शामिल होने की नहीं दी इजाजत
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/rrrr-1.jpg"

alt="" width="600" height="320" />

‘शुभम संदेश’ में छपी खबर का असर, खामियों को छिपाने की कोशिश

‘शुभम संदेश’ अखबार में छपी खबर का ऐसा असर हुआ कि ठेकेदार कालीकरण सड़क पर डस्ट छिड़क कर इसके निर्माण की खामियों को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि बरसात के मौसम में डस्ट छिड़काव का कोई मतलब नहीं रह जाता. यह काम सिर्फ खामियों को छिपाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें :मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-short-circuit-fire-in-block-headquarters-office-documents-including-computer-system-burnt-to-ashes/">मझगांव

: प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से लगा आग, कंप्यूटर सिस्टम सहित दस्तावेज जलकर खाक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp