Search

केपटाउन टेस्टः विराट ने 79 रनों की खेली पारी, भारतीय टीम 223 पर सिमटी

Lagatar Desk: दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने बीते पांच-छह साल में इससे मुश्किल 40 रन नहीं बनाए होंगे.` केपटाउन टेस्ट के पहले दिन चायकाल पर कोहली पविलियन जा रहे थे तो महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ये बात कॉमेंट्री के दौरान कही. इसी बात से समझ सकते हैं कोहली की यह पारी कितनी अलग, कितनी जुदा रही. कोहली 781 दिनों का सूखा तोड़ने के लिए पूरी तरह समर्पित नजर आ रहे थे. हालांकि, वह 79 रन पर आउट हो गए लेकिन बेशक कोहली की यह पारी लंबे वक्त तक याद रखी जाएगी. इस पारी में संयम था, धैर्य था, जज्बा था, जुझारूपन था. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-singhbhum-chamber-thanks-finance-minister-for-extending-the-date-of-tax-audit/">जमशेदपुर:

सिंहभूम चैम्बर ने टैक्स ऑडिट की तिथि बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री का आभार जताया

कोहली ने कहा था उन्हें किसी को साबित करने की जरूरत नहीं

कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्हें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. और वाकई उन्होंने जो हासिल किया है. उसके बाद उन्हें किसी सवाल का जवाब देने की जरूरत नहीं. लेकिन बल्ले को धार की जरूरत होती है. और वह धार तब आती है जब उससे रन निकलें. जितना ज्यादा यह हथियार चलता है उतना बढ़ता जाता है उनका पैनापन. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-four-dead-due-to-corona-1160-new-infected-found-now-5580-active-cases/">जमशेदपुर:

कोरोना से चार की मौत, 1160 नए संक्रमित मिले, अब एक्टिव केस 5580
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp