डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर लगी रोक वापस
निगम व जेबीवीएनएल की व्यवस्था बारिश झेलने में अक्षम
धीरज तनेजा ने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रत्येक वर्ष यह आश्वस्त किया जाता है कि राजधानी की ड्रेनेज व्यवस्था दुरूस्त कर दी गई है. किंतु बरसात के आरंभिक चरण में ही राजधानी के प्रायः सभी इलाके जलमग्न हो जाते हैं. यह दर्शाता है कि निगम और जेबीवीएनएल की व्यवस्था बारिश को झेलने में सक्षम नहीं है. प्रत्येक माह की 20 तारीख को जीएसटीआर 3बी दाखिल करने की अंतिम तिथि होती है. पर आज दिनभर इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण रिटर्न दाखिल करने में भी व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पडा है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-corporations-team-working-on-alert-mode-for-drainage-of-water-and-removal-of-fallen-trees/">रांची: पानी की निकासी व गिरे पेड़ को हटाने के लिए अलर्ट मोड पर काम कर रही निगम की टीम
विभागों के सीनियर अफसरों की कमजोर प्लानिंग
चैंबर अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि रांची नगर निगम, जेबीवीएनएल, रोड कंस्ट्रक्शन और अन्य संबंधित विभागों के सीनियर अफसरों की कमजोर प्लानिंग और कार्यप्रणाली का खमियाजा विभाग के फील्ड अफसरों और लाइनमैन को भुगतना पड़ता है. विभाग के सीनियर अफसर एक विषम परिस्थिति उत्पन्न करके बिजली आपूर्ति बहाल करने और जल निकासी के लिए विभाग के निचले पायदान पर कार्यरत कर्मचारियों को अपनी जान जोखिम में डालने के लिए विवश करते हैं, जो किसी भी दृष्टिकोण से ठीक नहीं हैपहली बारिश में ही नगर निगम की ड्रेनेज व्यवस्था ध्वस्त
चैंबर महासचिव राहुल मारू ने कहा कि राजधानी को स्मॉर्ट सिटी बनाने की तैयारी हो रही है. लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है. पहली बारिश में ही नगर निगम की ड्रेनेज व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. यह स्पष्ट है कि निगम ने नाले की सफाई व्यवस्था की अनदेखी की है. सेवा सदन पथ में एसटीपी प्लांट बनाया जा रहा है, जिसमें अभी और अधिक विलंब है. नालियों को इससे कनेक्ट करने के लिए निगम द्वारा आसपास की नालियों को बंद कर दिया गया है. जो खुली हुई हैं, उसकी साफ सफाई नहीं की जाती है. जिस कारण सेवा सदन पथ का पूरा इलाका जलमग्न है. इस समस्या को लेकर उन्होंने निगम के जेई से भी बात की. शीघ्र कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया गया है. साथ ही उन्होंने निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या का तत्काल निदान करने और बिजली की समस्या का समाधान करने की अपील की. इसे भी पढ़ें- खनन">https://lagatar.in/mining-method-should-be-based-on-new-research-innovation-should-be-encouraged-in-the-field-governor/">खननपद्धति नए अनुसंधान पर हो आधारित, क्षेत्र में इनोवेशन को मिले बढ़ावा : राज्यपाल [wpse_comments_template]

Leave a Comment