Ranchi: नए साल का जश्न मनाने के लिए राजधानीवासी तैयार है. इसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है. काउंटडाउन भी शुरू हो गया है. इसे लेकर राजधानी के होटलों और क्लबों में खास तैयारी भी गई है. कई होटलों में नामी-गिरामी बैंड भी अपनी प्रस्तुति देंगे. 31 दिसंबर की रात लोग झूमते हुए हैप्पी न्यू ईयर सेलेब्रेट करते नजर आएंगे.
इसे भी पढ़ें –अगले 24 घंटे में 5 डिग्री तक गिरेगा झारखंड का तापमान
दीपशिखा और म्यूराक्षी बिखेरेंगी डांस का जलवा
होटल रेडिशन ब्लू में नए साल को सेलेब्रेट करने की पूरी तैयारी है. 31 जनवरी को ग्रैंड वॉल रूम में जबरदस्त बैंड की प्रस्तुति होगी. कोलकाता की डांसर दीपशिखा घोष और म्यूराक्षी गांगुली अपने डांस का जलवा बिखेरेंगी. आदिशक्ति द बैंड भी अपनी प्रस्तुती से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. रेडिशन ब्लू में नए साल को सेलेब्रेट करने के लिए 700 लोगों की इंट्री रखी गई है. टिकट की कीमत 12999 रुपए रखी गई है.
रांची क्लब में डीजे की धुन पर थिरकेंगे
रांची क्लब में भी खास तैयारी की गई है. यहां कार्यक्रम की शुरूआत 31 दिसंबर को रात्रि के आठ बजे से होगी. कार्यक्रम के लिए खास तरह का ड्रेस कोड रखा गया है. लोगों को ग्लैमर व गोल्ड थीम के परिधान के साथ इंट्री दी जाएगी. टेबल की बुकिंग के लिए प्रति व्यक्ति 1000 रुपए लिए जाएंगे. साथ ही मनोरंजक गेम भी होगा. विजेता को उपहार भी दिए जाएंगे.
जिमखाना क्लब में ओमेगा 2025
जिमखाना क्लब में ओमेगा 2025 का आयोजन होगा. कार्यक्रम की शुरूआत 31 दिसंबर को रात्रि के आठ बजे से होगी. म्यूजिकल नाइट के साथ डीजे नाइट की भी व्यवस्था की गई है. टिकट की कीमत 1500 रुपए और कपल के लिए 5000 रुपए रखी गई है.
कांके रिजॉर्ट में लाइव म्य़ूजिक
कांके रिजॉर्ट में लाइव म्यूजिक और डीजे की व्यवस्था होगी. 31 जनवरी को शाम 7-30 बजे से कार्यक्रम की शुरूआत होगी. टिकट की कीमत 2499 रुपए है.
होटल लीलैक में ग्लैम नाइट
होटल ली लैक में ग्लैम नाइट का आयोजन होगा. कार्यक्रम की शुरूआत 31 जनवरी को रात्रि के आठ बजे से होगी. ग्लीटर थीम पर इंट्री होगी. फैमली की इंट्री के लिए 10,199 रुपए, कपल के लिए 7999 और 8 से 18 साल के बच्चों के लिए 1499 रुपए देने होंगे.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में 28,404 उद्योगों के संचालन की है अनुमति, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दी है स्वीकृति
[wpse_comments_template]