Search

मोदी सरकार के समर्थन में कैप्टन अमरिंदर, कहा, BSF पंजाब पर कब्जा करने नहीं आ रही, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है

ChandiGarh :  केंद्र की मोदी सरकार द्वारा BSF का अधिकार क्षेत्र 50 KM अंदर तक बढ़ा दिये जाने का समर्थन करते हुए पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह संघीय ढांचे का उल्लंघन नहीं है. उन्होंने कांग्रेस को नसीहत दी कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. बता दें कि केंद्र ने BSF का अधिकार क्षेत्र 50 KM तक बढ़ा दिया है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/ruckus-on-salman-khurshids-book-bjps-allegation-congresss-ideology-is-to-hate-hindus/">

 सलमान खुर्शीद की किताब पर बवाल, भाजपा का आरोप, कांग्रेस की विचारधारा है हिंदुओं से नफरत करना

इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए

खबर आयी कि पंजाब विधानसभा में गुरुवार को इसे रद्द कर दिया. इसके बाद कैप्टन ने अपनी प्रतिक्रिया दी. हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह विधायक हैं, लेकिन यह पहली विधानसभा है, जिसमें वे बहस में शामिल नहीं हुए. इस क्रम में कैप्टन ने कहा कि BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ना पंजाब पुलिस की क्षमता पर सवाल नहीं उठाता. कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के कारण इसे मुद्दा बनाया जा रहा है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है, इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. सांसद मनीष तिवारी ने पंजाब विधानसभा में BSF पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करने को लेकर तारीफ की.  उन्होंने कहा कि इसे संवैधानिक तौर पर चुनौती दी जानी चाहिए. इसे भी पढ़ें :  गुजरात">https://lagatar.in/zakia-jafris-statement-in-sc-on-gujarat-riots-violence-was-spread-by-moving-bodies-of-kar-sevaks-in-the-area/">गुजरात

दंगे पर SC में जकिया जाफरी का बयान, कारसेवकों के शव इलाके में घुमाकर हिंसा फैलायी गयी

लोगों को लॉ एंड ऑर्डर और राष्ट्रीय सुरक्षा की जानकारी नहीं

कैप्टन का कहना था कि इस मुद्दे से वही लोग खेल रहे हैं, जिन्हें लॉ एंड ऑर्डर और राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में कोई  भी जानकारी नहीं है. BSF भी पंजाब पुलिस की तरह हमारी ही फोर्स है. यह कोई बाहरी या विदेशी सेना नहीं है, जो हमारी जमीन पर कब्जा करने आ रही है.  कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस छोड़ चुके हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कैप्टन हमेशा मुखर रहे हैं. यहां तक कि CM रहते हुए भी कांग्रेस की पार्टी लाइन से हट कर केंद्र के हक में बात की.  उन्होंने पंजाब विधानसभा में केंद्र का नोटिफिकेशन रद्द किये जाने परइस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp