Search

कैप्टन कूल ने पेट्स के साथ मनाया जन्मदिन, साझा किया वीडियो

Ranchi: 7 जुलाई को कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन उनके फैंस ने शानदार तरीके मनाया. धोनी के सिमलिया स्थित घर के बाहर फैंस की भीड़ रात तक जमी रही. इस दौरान वे माही की एक झलक पाने को बेकरार थे. इसके बाद शनिवार को धोनी ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया. इसके कैप्शन में उन्होंने सभी प्रसंसकों की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने लिखा मेरे जन्मदिन पर मैने क्या किया, उसकी एक झलक. [caption id="attachment_692745" align="alignnone" width="1006"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/2-18.jpg"

alt="" width="1006" height="1600" /> तस्वीर- पेट्स के साथ केक काटते धोनी[/caption] इस वीडियो में वीडियो में धोनी अपने पेट (पालतू कुत्तों) के साथ केक काटते दिख रहे हैं. साथ ही उन्हें भी केक खिला रहे हैं, और खुद भी खा रहे हैं. ये उनके जानवरों के प्रति प्रेम को दर्शाता है. धोनी के इस वीडियो पर उनकी पत्नी साक्षी ने कमेंट करते हुए इमोजी पोस्ट किया है. इसे भी पढ़ें- रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-the-siege-of-tribal-organizations-is-a-state-government-sponsored-gimmick-if-there-is-pain-then-surround-the-cms-residence-babulal/">रांचीः

आदिवासी संगठनों का घेराव राज्य सरकार की प्रायोजित नौटंकी, दर्द है तो सीएम आवास घेरें- बाबूलाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp