Search

कैप्टन कूल अपने फार्म में स्ट्रॉबेरी खाते नजर आये, शेयर की वीडियो

LagatarDesk: भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब वो अपना खाली टाइम अपने फैमिली और ऑर्गेनिक फार्मिंग में गुजार रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही माही ने दुबई में अपनी पत्नी का बर्थडे सेलीब्रेट किया. रांची में उनका एक बड़ा फार्म हाउस है. यहां बड़ी कृषि योग्य भूमि पर खेती करके सब्जियां बाजार में बेची जाती हैं. धौनी ने अपने फार्म से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो अपने खेतों की स्ट्रॉबेरी खाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो से ज्यादा इंट्रस्टिंग पोस्ट पर उनका कैप्शन है. इसे भी पढ़ें: LAGATAR">https://lagatar.in/lagatar-impact-investigation-will-be-conducted-against-the-inferior-essayist-avinash-kumar-in-the-land-registry-case-order-for-action-by-20-january/17487/">LAGATAR

IMPACT: जमीन रजिस्ट्री मामले में अवर निबंधक अविनाश कुमार के खिलाफ होगी जांच, 20 जनवरी तक कार्रवाई का आदेश
https://www.instagram.com/p/CJx0AucpG5_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CJx0AucpG5_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener noreferrer">A post shared by M S Dhoni (@mahi7781)

धौनी के खेतों में लगी है स्ट्रॉबेरी

धौनी ने अपने खेतों में कई तरह की सब्जियां लगायी हैं. लेकिन इस वक्त वो स्ट्रॉबेरी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इंस्टग्राम पर अपने फार्म का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो स्ट्रॉबेरी खाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्टन कूल ने लिखा- ‘अगर मैं रोज यहां आता रहा तो मार्केट में बेचने के लिए एक भी स्ट्रॉबेरी नहीं बचेगी’.  

सब्जियां के आलावा भी कई चीजों की फार्मिंग करते हैं धौनी

धौनी केवल सब्जियां ही नहीं बल्कि दूध भी बेचने लगे हैं. वो रांची स्थित अपने फार्म हाउस में ऑर्गेनिक फार्मिंग कर रहे हैं. उनका फार्म हाउस 43 एकड़ में फैला है. इसमें पत्ता गोभी, टमाटर, मटर जैसी सब्जियां उगायी जाती हैं. इन चीजों को बाजारों में बेचा जाता है. लोग धौनी के फार्म से आयी सब्जियों को काफी पसंद भी कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/union-energy-ministry-deducted-714-crores-from-rbi-account-of-government-of-jharkhand/17488/">झारखंड

सरकार के RBI खाते से केंद्रीय उर्जा मंत्रालय ने काटे 714 करोड़ रांची की मंडी से कुछ दूरी पर ये सब्जियां बेची जा रही हैं.  लोग इन्हें बड़े शौक से खरीद रहे हैं. खबरें आ रही हैं कि माही की सब्जियों को दुबई भी भेजने की तैयारी चल रही है. वहां पर उन्हें धौनी के नाम पर बेचा जायेगा. [caption id="attachment_17509" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/dhoni3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> धौनी के फार्म की फोटोज[/caption]

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ले चुके हैं रिटायरमेंट

धौनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. अब धौनी सिर्फ आईपीएल ही खेलते हैं. इसके अलावा खाली समय में उन्होंने ऑर्गेनिक फार्मिंग का काम शुरू कर दिया है. इसे भी पढ़ें: ‘ओ">https://lagatar.in/shahnaz-gill-did-a-banging-dance-on-the-song-o-beta-ji/17479/">‘ओ

बेटा जी’ गाने पर धमाकेदार डांस किया शहनाज गिल ने [caption id="attachment_17508" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/retirement.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पिछले साल धौनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp