Lagatar Desk : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ही नेता राहुल गांधी के उलट बयान दिया है. कैप्टन ने जालियांवाला बाग रेनोवेशन पर यह बयान दिया है. जालियांवाला बाग रेनोवेशन के विरोध में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी लगातार ट्वीट कर आलोचना कर रहे हैं. लेकिन इसके ठीक विपरीत कैप्टन ने अलग ही बयान दे दिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जलियांवाला बाग रेनोवेशन पर केंद्र सरकार को क्लीन चिट दे दी है. इसे भी पढ़ें-
कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-public-danger-spreading-confusion-lockdown-vaccination-lal-singh-arya/">कांग्रेस
ने लॉकडाउन और टीकाकरण पर भ्रम फैलाकर जनता को खतरे में डाला: लाल सिंह आर्य क्या कहा कैप्टन ने
कैप्टन ने कहा कि मैं उदघाटन प्रोग्राम में मौजूद था और रेनोवेशन वाकई बहुत बढ़िया हुआ है. वहां पर पूरा लेजर शो किया गया, जो बेहद शानदार था. मेरे हिसाब से वहां जो बदलाव किये गये हैं, वो बढ़िया हैं. वक्त के साथ जो इमारतें कमजोर हो गयी थीं, उनको भी दुरुस्त करना जरूरी था. इसे भी पढ़ें-
हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-banadag-railway-siding-became-a-battlefield-brick-and-stone-went-half-a-dozen-injured/">हजारीबाग
बनादाग रेलवे साइडिंग बना रणक्षेत्र, ईंट-पत्थर चले, आधा दर्जन घायल पाकिस्तान की साजिश पर भी उठाये सवाल
पुलिस ने रविवार की शाम अमृतसर के रिमोट एरिया से हैंड ग्रेनेड और टिफिन बॉक्स IED और कारतूस बरामद किया था. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर के रिमोट एरिया से हैंड ग्रेनेड और टिफिन बम बरामद किए जाने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आया एक टिफिन बम तो हमने बरामद कर लिया, लेकिन जो हम बरामद नहीं कर पाए उनके पीछे पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश की तैयारी है. वो किसान आंदोलन भी हो सकता है और कुछ भी. उनकी मंशा पता लगाने की हम कोशिश कर रहे हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment