Search

रद्द हुआ कैप्टेंसी टास्क, Eijaz और Rubina के बीच हुई बहस

LagatarDesk: BiggBoss14 के पिछले एपिसोड में Eijaz और Rubina के बीच खाने को लेकर बहस छिड़ गयी. Rubina ने क्लीयर करने की कोशिश की कि वह महज कंसर्न दिखा रही थीं. इसके बाद Rahul, Arshi और Aly भी उनसे बहस करने लगे. नियमों का उल्लंघन करने के वजह से कैप्टेंसी टास्क को रद्द कर दिया गया. दूसरे कैप्टेंसी टास्क में दावेदारों को हेयर स्टाइलिस्ट चुनने का मौका मिला. इसे भी पढ़ें: सरकार">https://lagatar.in/government-will-send-10-scheduled-tribe-students-to-study-abroad-welfare-department-pledges/18006/">सरकार

10 अनुसूचित जनजाति छात्रों को पढ़ने के लिए भेजेगी विदेश, कल्याण विभाग ने संकल्प किया जारी  

नियमों को तोड़ने के कारण कैंसल हुआ कैप्टेंसी टास्क

घरवालों के छत पर चढ़ कर नियमों का उल्लंघन करने की वजह से टास्क को कैंसल कर दिया गया. टास्क के बाद विकास गुप्ता को दांत में परेशानी होने लगी. वह रोने लगे और उन्हें मेडिकल रूम में बुलाया गया. विकास की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें घर से बाहर भेज दिया गया. बिग बॉस ने बताया कि विकास को कुछ दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहने की जरूरत है. वहीं राखी सावंत ने विकास के जल्द ठीक होने के लिए दुआ मांगी.

घरवालों को मिला दूसरा मौका

बिग बॉस ने घरवालों को कैप्टेंसी का दूसरा टास्क दिया. टास्क में अपनी फोटो पर रंग लगाने और एक दावेदार को बचाने का मौका दिया गया. Rakhi ने Abhinav को दावेदार बनाया, Aly ने Rahul Vaidya को सपोर्ट किया. वहीं Rubina ने Nikki को दावेदार बनाया. इस टास्क में कोई भी अर्शी का सपोर्ट करने को तैयार नहीं था. बाद में Arshi ने एहसान के तौर पर Eijaz खान को सपोर्ट किया. आखिर में Abhinav, Rahul, Nikki और Eijaz ने कैप्टंसी की दावेदारी जीती. इसे भी पढ़ें: अडानी">https://lagatar.in/finance-ministry-and-niti-aayog-objected-to-adani-groups-grant-of-airport-so-are-allegations-of-farmers-true/18011/">अडानी

समूह को एयरपोर्ट देने पर वित्त मंत्रालय व नीति आयोग को थी आपत्ति, तो क्या किसानों के आरोप सच हैं! [caption id="attachment_18027" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/rahul.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> अली और राहुल ने भी खरी-खोटी सुनाई रुबीना को [/caption]

कैप्टेंसी के दावेदारों ने चुना हेयर स्टाइलिस्ट

सभी कैप्टेंसी के दावेदारों को अपने लिए बचे घरवालों में से किसी एक को हेयर स्टाइलिस्ट चुनने का मौका मिला. इन्हें Tresemme spa में भी जाने का मौका भी मिला. इस टास्क में Rakhi ने Abhinav के बालों को स्टाइल किया, Sonali ने Eijaz के, Rubina ने Nikki के और Aly ने Rahul के बालों को स्टाइल किया. इसे भी पढ़ें: नकली">https://lagatar.in/ustr-list-of-counterfeiters-released-four-markets-in-india-including-snapdeal-palika-bazaar-are-also-in-the-list/18013/">नकली

माल बेचने वालों की USTR लिस्ट जारी, Snapdeal,पालिका बाजार समेत भारत के चार मार्केट भी सूची में

Rubina और Eijaz में हुई बहस

खाने को लेकर Eijaz Khan और Rubina के बीच बड़ी बहस छिड़ गयी. इस विवाद में Rahul, Arshi और Aly भी Rubina से बहस करने लगे. Rubina ने Eijaz को शांत करने के लिए हाथ से इशारा किया और Eijaz ने उनके पास आकर उन्हें ताली दे दी. इस बात से ना सिर्फ Rubina बल्कि Abhinav को भी गुस्सा आ गया. दोनों ने Eijaz को पास ना आने और उन्हें ना छूने की बात कही. आखिर में Rubina रोने लगीं. आने वाले एपिसोड में नया कैप्टेंसी टास्क भी रद्द होने वाला है. इसी के साथ Rubina और Sonali की लड़ाई भी दर्शकों के सामने आयेगी.
Follow us on WhatsApp