Baghmara : महुदा थाना क्षेत्र के धनबाद-बोकारो मुख्य सड़क पर महुदा बजार में अनियंत्रित कार ने दीवार में टक्कर मारी, जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि एयर बैग खुल गया और कार में सफर कर रहे लोग बाल-बाल बच गए. इस तरह बड़ी दुर्घटना टल गई. हालांकि चालक को मामूली चोट लगी है. बताया जाता है कि कार पर चार लोग सवार थे. सभी धनबाद से बोकारो की ओर जा रहे थे. चालक ने कहा कि कार की रफ्तार तेज होने के कारण संतुलन बिगड़ गया. ग्रामीणों के सहयोग से लोगों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-patient-dies-in-his-nursing-home-family-members-created-a-ruckus/">धनबाद
: अपना नर्सिंग होम में मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-patient-dies-in-his-nursing-home-family-members-created-a-ruckus/">
धनबाद-बोकारो मार्ग पर महुदा बाजार में कार दुर्घटनाग्रस्त

Leave a Comment