Search

कार ने बाइक में मारी टक्कर, युवक जख्मी

बोकारो : सिटी थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बोकारो चास बाईपास रोड स्थित बकरी बाजार के समीप 18 नवंबर की देर रात कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार एलएच निवासी 18 वर्षीय अभिषेक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों एवं सिटी पुलिस की मदद से उसे तत्काल को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित कृष्णा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सिटी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक अपनी बाइक जेएच09एम5677 से घर लौट रहा था. तभी अनियंत्रित कार संख्या जेएच09एएस0909 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वह युवक जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा. उसे गंभीर चोट लगी है. इस बीच मौके का फायदा उठाते हुए कार का चालक फरार हो गया. सिटी पुलिस ने कार व बाइक को जब्त कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. यह भी पढ़ें : गोमिया">https://lagatar.in/passengers-are-troubled-due-to-lack-of-bus-stand-in-gomia/">गोमिया

में बस स्टैंड नहीं होने से यात्रियों को परेशानी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp