Search

हजारीबाग: 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी कार, तीन घायल

Hazaribagh: चौपारण के सियरकोनी टर्निंग में एक बलेनो कार बेकाबू हो कर सड़क से करीब 20 फिट नीचे खाई गिर गई. इस घटना में कार सवार तीन लोग घायल हो गए. कार सवार दो लोगों को हल्की चोट आई है, जबकि कार चालक के सिर में चोट लगी है. घायलों में विजय कुमार (45), संतोष कुमार (40) और मुन्ना कुमार (42) शामिल हैं. तीनों बिहार के आरा जिले के भोजपुर के रहने वाले है. ये लोग भोजपुर से बोलेनो कार पर सवार होकर रांची जा रहे थे. इसी क्रम में पीके होटल के समीप टर्निंग के पास सड़क पर बालू रहने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और पलट कर खाई में नीचे जा गिरी. दुर्घटना की जानकरी मिलने के बाद एनएचएआई एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया. तीनों घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. इसे भी पढ़ें - पाहन">https://lagatar.in/threat-to-kill-pahan-tribal-community-lodged-complaint-in-sadar-police-station/">पाहन

को जान से मारने की धमकी, आदिवासी समाज ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp