Patna: सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी. इसमें कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई. घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र की है. जहां बिहटा नौबतपुर सरेमरा पथ के थाना क्षेत्र के गोनवा गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची. बताया जा रहा है कि यूपी नंबर कार सवार नौबतपुर से बिहटा की ओर जा रहा था. तभी गोनवा गांव के पास पहले से सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार काफी तेज था. जिसके कारण उसका संतुलन बिगड़ा और खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई. कार में फिल्म शूटिंग का सामान और कैमरा रखा हुआ है. संभावना है कि दोनों किसी फिल्म शूटिंग में काम करते होंगे. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन राहत कार्य जारी है. इधर सड़क हादसा होने के बाद यातायात थोड़ी देर के लिए बाधित हो गया. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-water-crisis-atishis-indefinite-fast-continues-for-the-second-day/">दिल्लीजल संकट : आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन भी जारी [wpse_comments_template]
Leave a Comment