Search

गोमिया में सवारी गाड़ी पलटी, बाल बाल बचे लोग

बेरमो : गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया पंचायत के खीराबेडा़ स्थित कटेल नदी के समीप एक सवारी गाड़ी गड्ढे में पलट गई, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 17 नवंबर को उलगढा़ ग्राम के दर्जनों लोग एक सवारी गाड़ी में सवार हो कर केरी गांव निवासी सानुराम बेसरा के घर उसके दादी के निधन की सूचना पर जा रहे थे. खीराबेडा़ स्थित कटेल नदी के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य वाहन के चकमा देने से गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. गाड़ी में पांच छह बच्चे सहित 15 से 20 लोग सवार थे. दुर्घटना में मार्शल सोरेन, सोहनबीर दास,  दशरथ हांसदा, रशमी देवी, बुधनी देवी,  सुमित्रा देवी सहित अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों को एक निजी चिकित्सक से इलाज कराया गया. घटना की सूचना पाकर ललपनिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना ले आई. यह भी पढ़ें : पाथरडीह">https://lagatar.in/secret-of-thieves-in-pathardih-and-sudamdih-police-station/">पाथरडीह

और सुदामडीह थाना में चोरों का राज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp