Search

यूएस कैपिटल में कार सवार ने पुलिस बैरिकेड्स में टक्कर मारी, एक अफसर की मौत, पुलिस फायरिंग में संदिग्ध की भी मौत

Washington : अमेरिकी संसद कैपिटल हिल के पास शुक्रवार देर रात भारतीय समयानुसार   11.30 बजे फायरिंग की घटना हुई. खबर है कि यहां एक कार सवार ने पुलिस बैरिकेड्स में टक्कर मार दी. उसने दो पुलिस वालों को भी घायल कर दिया. जिसमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद  पुलिस ने कार ड्राइवर को गोली मार दी. उसे घायल अवस्था में हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें :  अयोध्या">https://english.lagatar.in/fund-of-rs-3500-crore-deposited-for-construction-of-ram-temple-in-ayodhya-champat-rai/44923/">अयोध्या

में राममंदिर निर्माण के लिए तीन हजार 500 करोड़ का चंदा जमा : चंपत राय

पुलिस ने इलाके को सील कर दिया

फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर दिया. यूएस कैपिटल पुलिस ने कहा है कि इमारतों को बाहरी खतरे के कारण बंद किया गया है. साथ ही स्टाफ के सदस्यों को बताया गया कि वे अंदर या बाहर नहीं जा सकते. रॉयटर्स ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया कि शुक्रवार को US Capitol कॉम्प्लेक्स की सुरक्षा पर खतरे को देखते हुए उसे लॉकडाउन कर दिया गया. साथ ही कांग्रेस ऑफिस, इमारतों के आसपास की सड़कों को भी बंद कर दिया गया. मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया.

नेशनल गार्ड्स के जवान तैनात

घटना के बाद पुलिस ने एहतियातन कैपिटल हिल के एंट्री और एग्जिट पॉइंट को बंद कर दिया.  साथ ही पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा द.  हालांकि अभी हमले को लेकर व्हाइट हाउस या नेशनल गार्ड्स का कोई बयान नहीं आया है.  गलियों और सड़कों पर नेशनल गार्ड्स के जवानों की टुकड़ी मार्च कर रही है. कैपिटल पुलिस प्रमुख ने मीडिया को बताया कि हमले में संदिग्ध भी मारा गया है. हमले से पहले संदिग्ध अमेरिकी कैपिटल पुलिस के रडार पर नहीं था.  उन्होंने आतंकी हमले से भी इनकार किया है. जान लें कि इसी साल जनवरी  में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी संसद पर हमला कर दिया था. इस दौरान 5 लोगों की मौत हुई थी और 100 लोग घायल हुए थे.     https://english.lagatar.in/unique-tales-of-love-a-watchman-of-a-haunted-village-a-marina-across-the-seven-seas-and-a-50-year-old-love-story/44938/

https://english.lagatar.in/gangster-mukhtar-ansaris-ambulance-is-a-moving-bulletproof-fort/44917/

https://english.lagatar.in/rahul-gandhi-expressed-pain-why-no-party-other-than-bjp-was-able-to-win-the-election/44888/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp