Giridih: जिले के सदर प्रखंड स्थित सेनादोनी पंचायत के कार्डधारियों को लॉकडाउन में भी राशन नहीं दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर भाकपा माले नेता राजेश यादव ने आंदोलन की चेतावनी दी है. जिले के सेनादोनी पंचायत में गरीबों के राशन की जमकर लूट हो रही है. लॉकडाउन के दौरान भी कार्डधारियों को राशन से वंचित रखा गया है. सेनादोनी पंचायत के पंकज वर्मा, कार्तिक वर्मा, दीपक वर्मा, करम महतो, राजेश वर्मा, सुखदेव वर्मा, यदु महतो, युगल महतो आदि कार्डधारियों ने प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी से इस संबंध में शिकायत की है. इस बाबत भाकपा माले नेता राजेश यादव ने बताया कि गरीबों को मिलने वाले राशन में कटौती आम बात है. लेकिन अभी-तक लॉकडाउन अवधि में सरकार की ओर से मिल रहे अतिरिक्त राशन को भी डीलरों द्वारा नहीं बाटा गया है. इसको लेकर कार्डधारियों में आक्रोश देखा जा रहा है.
देखिए वीडियो-
इसे भी पढ़ें- धोनी के घर फिर आया “PONY”, जीवा के साथ नये मेहमान की फोटो हो रही वायरल
लॉकडाउन में भी कार्डधारियों को राशन वितरण नहीं
राशन से वंचित कार्डधारियों ने आज भाकपा माले के नेताओं के पास भी अपनी समस्या को रखा है. कार्डधारियों का कहना है कि प्रत्येक महीना उनके राशन की चोरी होती है. साल में एक-दो महीने का राशन भी गायब कर दिया जाता है. इन सभी समस्याओं को झेल रहे कार्डधारियों के बीच लॉकडाउन अवधि के दौरान प्रति यूनिट 10 किलोग्राम अनाज का वितरण नहीं किया गया है. कोरोना काल में गरीबों के समक्ष रोजगार की समस्या है. ऐसी स्थिति में डीलरों द्वारा राशन का वितरण नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. बताया जाता है कि कार्डधारियों की शिकायत सुनने के बाद भाकपा माले नेता राजेश यादव ने बताया कि गरीबों के साथ डीलरों की मनमानी पर विभाग गंभीर नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जाएगा. गांव के बुधन राणा, चलेश्वर मुंडा, सुरजी देवी, अनिता देवी, हेमंती देवी, रीता देवी, कुंती देवी, मंगरी देवी आदि लोगों ने डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- सेंसेक्स 132 अंकों की गिरावट पर बंद, बजाज फिनसर्व टॉप गेनर, नेस्ले टॉप लूजर्स