Search

केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के साथ मनाया क्रिसमस

DHANBAD : शहर की समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन के सदस्यों ने 25 दिसंबर को बड़ा दिन के मौके पर धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिण छोर में जरूरतमंदों के साथ क्रिसमस मनाया. सदस्यों ने जरूरतमंदों के बीच केक काट कर खुशी का इजहार किया और केक, चॉकलेट, फल और मिठाई बांटी. साथ ही शाम 7 बजे डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन अफसर प्रबला खेस की तरफ से भोजन भी कराया गया. बता दें कि यह संस्था इस वर्ष पांच बार जरूरतमंदों के बीच सैकड़ों कंबल का वितरण कर चुकी है. विगत 16 अक्टूबर से केयर एंड सर्व फाउंडेशन निरंतर असहाय लोगों को खाना खिला रहा है. इस संस्था का मूल उद्देश्य जरूरतमंदों को भोजन के साथ मेडिकल, शिक्षा मुहैया कराना और पर्यावरण की रक्षा भी है. फिलहाल इस संस्था में 80 समाजसेवी सदस्य हैं.  कार्यक्रम में कोविड-19 को देखते हुए फेस मास्क, सामाजिक दूरी और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-brahmin-development-council-celebrated-mahamanas-birth-anniversary/">धनबाद

: ब्राह्मण विकास परिषद ने मनाई महामना की जयंती [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp