Koderma : इंजीनियर डे के अवसर पर सेक्रेड हार्ट स्कूल में छात्रों के बीच करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वक्ता के रूप में मोटिवेशनल स्पीकर दीपक झा मौजूद थे. उन्होंने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में संभावनाओं पर अपने विचार रखे. उन्होंने छात्रों से कहा कि इंजीनियरिंग सेक्टर में छात्र अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. इस क्षेत्र में छात्रों के लिए कई सारे विकल्प खुले हुए हैं. इससे पहले विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर प्रमोद कुमार शर्मा और प्राचार्य नवीन कुमार ने मोटिवेशनल स्पीकर दीपक झा का स्वागत किया. प्राचार्य नवीन कुमार ने भी करियर से संबंधित छात्रों का मार्गदर्शन किया. इस मौके पर शिक्षकों में शंकर कुमार, दीपक सर्राफ, पायल सिंह, विक्की कुमार के अलावा क्लास टेंथ और एलेवन्थ के सैकड़ों बच्चे मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : कमलदेव">https://lagatar.in/kamaldev-giri-murder-case-hc-directs-west-singhbhum-sp-to-register-fir-of-late-leaders-sister/">कमलदेव
गिरी हत्याकांड : पश्चिमी सिंहभूम SP को HC का निर्देश – दिवंगत नेता की बहन का FIR दर्ज करें [wpse_comments_template]
इंजीनियर डे पर सेक्रेड हार्ट स्कूल में करियर काउंसलिंग का आयोजन

Leave a Comment