Search

कार्लोस अल्काराज ने हमद मेडजेडोविक को हराया, 2025 की अपनी 50वीं जीत दर्ज की

New Delhi : सिनसिनाटी ओपन में कार्लोस अल्काराज ने हमद मेडजेडोविक को हराकर 2025 की अपनी 50वीं जीत दर्ज की. अल्काराज ने 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की. अल्काराज ने इस जीत के साथ ही लगातार 13वीं मास्टर्स 1000 जीत दर्ज की और एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया.

 

अल्काराज और मेडजेडोविक के बीच जब मैच की शुरुआत हुई तो कड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन, कार्लोस ने मैच को धीरे-धीरे अपने पक्ष में किया. मेडजेडोविक ने 3-3 की बराबरी पर सर्विस की. सर्बिया के मेडजेडोविक ने तीन ब्रेक पॉइंट बचाए, लेकिन चौथे ब्रेक पॉइंट पर दबाव का असर दिखा. इसका फायदा कार्लोस को हुआ.

 

जीत के बाद अल्काराज ने कहा कि मुझे पता है कि वह वाकई एक जबरदस्त खिलाड़ी है. उसके शॉट्स को रिटर्न करना बेहद मुश्किल होता है. उसकी सर्विस भी जबरदस्त है. मुझे पता है कि उसे इधर-उधर ज्यादा दौड़ना पसंद नहीं है, इसलिए मेरी योजना उसे जितना हो सके उतना दौड़ाने की थी.

 

अल्काराज का सामना चौथे दौर में लुका नार्डी से होगा, क्योंकि जैकब मेन्सिक के मैच के बीच में ही रिटायर होने के बाद इस इतालवी खिलाड़ी को फ्री पास मिल गया था. 22 वर्षीय अल्काराज अपने आठवें मास्टर्स 1000 खिताब की तलाश में हैं. इस बेजोड़ जीत के सिलसिले के दौरान वे मोंटे कार्लो और रोम पर कब्जा कर चुके हैं. साल के अंत में नंबर 1 की दौड़ में जैनिक सिनर पर 1,500 अंकों की बढ़त के साथ वह काफी आगे हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp