Search

कार्लोस अल्काराज ने यूएस ओपन के दूसरे दौर में किया प्रवेश

New Delhi : स्पेन के टेनिस स्टार और US ओपन में दूसरी सीड कार्लोस अल्काराज दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं. वहीं, दो बार की चैंपियन वीनस विलियम्स को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा.

 

आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए मैच में अल्काराज नए लुक में नजर आए. वह सिर मुंडवाकर खेलने उतरे. अल्काराज ने पहले राउंड में रीली ओपेल्का को 6-4, 7-5, 6-4 से हराकर शानदार जीत हासिल की.

 

दो घंटे से ज्यादा समय तक चले इस मैच में उन्होंने केवल 17 गलतियां कीं, 58 में से 50 सर्विस पॉइंट जीते, सभी तीन ब्रेक पॉइंट बचाए और ओपेल्का की सर्विस तीन बार तोड़ी.

 

मैच से पहले अल्काराज की मुलाकात गोल्फ स्टार रॉरी मैक्लॉरी से हुई, जिन्होंने उनके मुंडे सिर को छूकर मजाक किया. पिछले हफ्ते यूएस ओपन के मिक्स्ड डबल्स में अल्काराज के बाल पूरे थे, लेकिन इस बार उनका नया लुक चर्चा का विषय बना.

 

मैच के बाद अल्काराज ने दर्शकों से अपने नए हेयरकट के बारे में राय मांगी. दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ इसे पसंद किया. अल्काराज ने कहा कि लगता है उन्हें मेरा नया लुक पसंद आया.

 

हालांकि, उनके दोस्त और टेनिस खिलाड़ी फ्रांसिस टियाफो को यह हेयरकट बिल्कुल पसंद नहीं आया. टियाफो ने मजाक में कहा कि यह भयानक है, जिसने भी कार्लोस को ऐसा करने को कहा, उसने गलत सलाह दी. मैं अच्छे हेयरकट का शौकीन हूं, लेकिन यह वाकई खराब है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp