Search

जी टीवी के एंकर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौड़ सहित अन्य पर केस, राहुल के बयान को गलत तरीके से शेयर करने का आरोप

NewDelhi : जी टीवी के एंकर रोहित रंजन, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौड़, सेना के मेजर सुरेन्द्र पूनिया, यूपी के विधायक कमलेश सैनी सहित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ शनिवार रात केस दर्ज किया गया है. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड वाले बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर पेश किये जाने को लेकर कांग्रेस नेता राम सिंह ने जयपुर के बनीपार्क थाने में मामला दर्ज कराया है. भारतीय दंड संहिता की धारा 504, 505, 153ए, 295ए, 120बी आईपीसी तथा आईटी एक्ट 2000 की विभिन्न धाराओं के तहत केस दायर किया गया है. इसे भी पढ़ें ; महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-assembly-session-from-today-speaker-of-the-assembly-will-be-elected-eknath-shinde-faction-will-have-a-litmus-test-thackeray-and-shinde-faction-issued-whip/">महाराष्ट्र

विधानसभा सत्र आज से, विधानसभा का स्पीकर चुना जायेगा, एकनाथ शिंदे गुट की होगी अग्निपरीक्षा, ठाकरे और शिंदे गुट ने जारी किया whip

CM अशोक गहलोत द्वारा चैनल की आलोचना की गयी 

खबरों के अनुसार राजस्थान के CM अशोक गहलोत द्वारा चैनल की आलोचना करने के कुछ घंटों के बाद FIR की गयी. शिकायतकर्ता राम सिंह ने आरोप लगाया कि एंकर रोहित रंजन ने अपने शो डीएनए में राहुल गांधी का एक बयान गलत तरीके से प्रसारित किया. जान लें कि राहुल गांधी ने केरल के वायनाड के कार्यालय में तोड़फोड़ के संदर्भ में बयान दिया था जबकि इसे उदयपुर की घटना से जोड़ा गया. उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल की दो मुस्लिम युवकों ने मंगलवार को चाकू मार कर नृशंस हत्या कर दी थी. इसे भी पढ़ें ;  सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-02-july-2022-2/">सुबह

की न्यूज डायरी।।03 जुलाई।।‘शुभम संदेश’ के साथ पंचायत प्रतिनिधियों के सपने।।4 को झारखंड आएंगी द्रौपदी।।हैदराबाद में बीजेपी की हुंकार।।बिहार में बाढ़ से तबाही की आहट।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

साजिश के तहत राहुल को बदनाम किया गया

उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया समूह द्वारा सांसद राज्यवर्धन राठौड, सेना के मेजर सुरेन्द्र पूनियां, कमलेश सैनी के साथ एक साजिश के तहत राहुल को बदनाम किया गया. इन लोगों ने राजनीतिक लाभ लेने और लोगों की भावनाओं को भड़काने के लिये क्लिप को ट्विटर पर साझा किया था. इससे पूर्व दिन में मुख्यमंत्री ने गलत रिपोर्ट का प्रसारण करने के लिए चैनल की आलोचना की थी. कहा था कि चैनल ने राहुल गांधी की वायनाड की घटना के बयान को गलत तरीके से उदयपुर की घटना से जोड़ा. गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने उनके वायनाड स्थित ऑफिस में हुई तोड़फोड़ के आरोपियों के बारे में कहा था कि वे बच्चे हैं, उन्हें माफ कर देना चाहिए. लेकिन जी टीवी ने चला दिया कि उदयपुर में जिन्होंने हत्या की, उनके बारे में राहुल गांधी कह रहे हैं कि बच्चे हैं, इनको माफ कर देना चाहिए.

राहुल के खिलाफ फर्जी वीडियो पर माफी मांगे भाजपा

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर राहुल गांधी के खिलाफ फर्जी वीडियो पर माफी मांगने को कहा है. कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष जेपी. नड्डा को लिखे पत्र में सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर, सांसद सुब्रत पाठक, विधायक कमलेश सैनी और अन्य नेताओं के खिलाफ शिकायत दी है. कांग्रेस के अनुसार  राहुल गांधी की केरल यात्रा के दौरान उनके वायनाड पर बयान के वीडियो को उदयपुर की घटना से जोड़कर प्रसारित किया गया था. उन्होंने कहा, आपको अपने सहयोगियों को ऐसे फर्जी वीडियो को प्रसारित करने से रोकना चाहिए क्योंकि उससे पहले ही पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp