Bokaro: दुष्कर्म के प्रयास के मामले में आज 14 दिन बाद शुक्रवार को सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता के आवेदन पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. पीड़िता 24 अप्रैल को घटना की शिकायत लेकर सिटी थाने गई थी. लेकिन उसकी शिकायत पर पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई थी. और पीड़िता थाने के चक्कर लगाते लगाते थक गई. और जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो पीड़िता छोटानागपुर परिक्षेत्र की IG प्रिया दुबे के पास पहुंच गई और इस संबंध में अपनी शिकायत की. जिसके बाद आईजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना जाने का निर्देश दिया. और आश्वासन दिया कि निश्चित तौर पर एफआईआर दर्ज कर जांच के बाद कार्रवाई भी होगी.
इधर पीड़िता की शिकायत के बाद आईजी के संज्ञान लेने और निर्देश के बाद सिटी पुलिस ने मामले में पड़ोसी इंद्रदेव राम व अन्य को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि सेक्टर तीन सरस्वती शिशु मंदिर के सामने बस्ती में पुरानी रंजिश के कारण महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया था. और महिला ने बदमाशों के चंगुल से बचने के लिए अपने बच्चों के साथ खुद को घर में बंद कर लिया था. और जब बदमाश वापस चले गये तो वो सिटी थाने पंहुची थी. लेकिन उसके मामले को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. लिहाजा पीड़िता को उच्च अधिकारियों के पास न्याय की गुहार लगानी पड़ी.