Search

आजसू नेता समेत 18 लोगों पर मामला दर्ज, सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप

Ramgarh: आजसू नेता रोशन लाल चौधरी समेत 18 लोगों पर रविवार को भुरकुंडा थाने में मामला दर्ज किया गया है. भुरकुंडा के सहायक विद्युत अभियंता और कनीय विद्युत अभियंता द्वारा लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया.

ट्रांसफार्मर का उदघाटन किया था

इसमें आजसू नेता रौशन लाल चौधरी सहित 18 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. दर्ज आवेदन में कहा गया है कि रविवार को शास्त्री चौक भुरकुंडा में लगे 200 केवीए के ट्रांसफार्मर का उदघाटन आजसू नेता रोशन लाल चौधरी और उनके समर्थकों द्वारा किया गया. जबकि उक्त ट्रांसफार्मर को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद द्वारा बिजली विभाग से समन्वय स्थापित कर उपलब्ध कराया गया था. आजसू कार्यकर्ताओं द्वारा बिजली विभाग के मिस्त्री को धमका कर निजी स्वार्थ और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए किया गया. इसे भी पढ़ें- झामुमो,">https://lagatar.in/jmm-many-congress-leaders-joined-ajsu-union-president-sudesh-mahto-got-membership/">झामुमो,

कांग्रेस के कई नेताओं ने थामा आजसू का दामन, केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने दिलायी सदस्यता

उदघाटन अंबा प्रसाद को करना था

कहा गया कि इसमे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है. दबंगई और रंगदारी कर सरकारी कार्य में बाधा डाला और नियम का उल्लंघन किया. आवेदन के अनुसार ट्रांसफार्मर का उदघाटन विधायक अंबा प्रसाद द्वारा किया जाना था. लेकिन इसे आजसू कार्यकर्ताओं ने कर दिया. इसे भी पढ़ें- गोइलकेरा-मनोहरपुर">https://lagatar.in/chandramohan-tirkey-called-from-home-on-goelkera-manoharpur-main-road-and-shot-dead-three/">गोइलकेरा-मनोहरपुर

मुख्य सड़क पर चंद्रमोहन तिर्की को घर से बुला तीन गोली मारकर की हत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp