हमलोग सिर्फ नाम जोड़ते हैं
बताया जाता है कि बीएलओ पर मामला दर्ज होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गयी हैं. गुरुवार को सहिया और बीएलओ डीसी कार्यालय पहुंचकर इसकी जांच की मांग की है. बीएलओ का कहना है कि दो वर्ष से कोरोना काल में बीएलओ द्वारा कोई भी ऐसा फॉर्म नहीं भरा गया है, जिसमें किसी का नाम काटा गया हो. हमलोग सिर्फ नाम जोड़ते हैं. फॉर्म लेते हैं और अपने कार्यालय में जमा कर देते हैं. वहीं से कार्ड बनकर आता है. लेकिन भर्रा बस्ती के वार्ड नंबर 1 और 10 के कुछ लोगों का नाम मतदाता सूची से काटा गया है. इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है. इसे भी पढ़ें- 25">https://lagatar.in/search-operation-underway-since-night-after-25-lakh-prize-naxalites-were-reported-to-have-come-to-guwa-area-with-armed-squad-of-mochu/">25लाख के इनामी नक्सली मोछू के हथियारबंद दस्ता के साथ गुवा क्षेत्र में आने की सूचना के बाद रात से चल रहा सर्च ऑपरेशन
डीसी से जांच की मांग
कहा कि नाम काटे जाने को लेकर हमारे दो BLO पर केस दर्ज किया गया है. हमलोगों के साथ गलत हो रहा है. नाम काटे जाने की जांच होनी चाहिए. हमने डीसी से इसकी जांच की मांग की है. साथ ही दो बीएलओ पर केस दर्ज किया गया है. इसकी भी जांच हो. जब तक जांच नहीं होगी तब तक हम सभी बीएलओ अपने क्षेत्र में काम नहीं करेंगे. बता दें कि अभी चास नगर निगम का चुनाव होना है. चुनाव की सरगर्मी पूरे निगम क्षेत्र में दिखाई दे रही है. बीएलओ के नहीं जाने से कार्य प्रभावित होगा. इसे भी पढ़ें- बागुननगर">https://lagatar.in/there-is-no-electricity-in-54-houses-of-bagunnagar-since-wednesday-night-water-problem-due-to-motor-not-running-in-the-morning/">बागुननगरके 54 घरों में बुधवार की रात से बिजली नहीं, सुबह मोटर नहीं चलने से पानी की हुई समस्या [wpse_comments_template]
Leave a Comment